Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:आँगन बाड़ी कार्यकर्त्रियों ने सिटी परियोजना कार्यालय पर जड़ा ताला


सुल्तानपुर।अपने आंदोलन को टर्न देते हुए आँगन बाड़ी कार्यकर्त्रियों ने बाल बिकास परियोजना के नगर कार्यालय पर ताला जड़ दिया।मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर नगर के तिकोनिया पार्क में चल रहे धरने के 28 वें दिन धरना स्थल पर जैसे ही जानकारी मिली की सिटी परियोजना के कार्यालय पर ट्रक पर लादकर बाल पोषाहार उतरने के लिए आया है।तिकोनिया अर्क में धरना दे रही कार्यक्रत्रियां भागकर गभड़िया स्थित परियोजना कार्यालय पहुंच गयीं और पुष्टाहार उतारने से मन कर दिया।सभी महिलाएं ट्रक के आगे  चटाई बिछकर बिठा गयी और धरना देना प्रारम्भ कर दिया।सिटी परियोजना की अध्यक्ष विनीता तिवारी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्त्रियों ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया।सरकार बिरोधी नारे लगते हुए सभी कार्यक्रत्रियां सिटी परियोजना कार्यालय के सामने धरना दे रही हैं।उक्त मौके पर कंचन दुबे,रीता मिश्रा,गंगाजली,सावित्री,आशा देवी,सुनीता,प्रभावती,शीला,संगीता सहित सैकड़ों की संख्या में आँगन बाड़ी कार्यक्रत्रियां उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे