राजकुमार शर्मा
नानपारा,बहराइच:-थानाक्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत बाबागंज पुलिस चौकी इंचार्ज अत्तिउल्लाह खां ने पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेशानुसार तकरीबन तीन बजे से पांच बजे तक सघनता पूर्वक यातायात सवारियों की जांच की। इस दौरान पचीस गाड़ियो का चालान काटा गया साथ ही कुल 5400 रुपये का जुर्माना भी किया गया। बताते चले कि पुलिस द्वारा उठाये गए इस कदम को क्षेत्र के लिए कल्याणकारी समझा जा सकता है क्योंकि आज के दौर में कई नाबालिक बच्चे भी मोटरसायकिल से फर्राटा भरते दिखते है। लिहाजा एक्सीडेंट का खास ही इजाफा होता दिख रहा है। यदि ऐसे समय समय पर पुलिस द्वारा अभियान चला कर लाइसेंस व कागजात का सघन जांच होता रहे तो सायद कुछ हद तक एक्सीडेंट जैसे खतरा को माथ दिया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ