सुनील गिरी
हापुड़ :दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना देहात ततारपुर बाईपास के पास पुलिस और कार सवार चार बदमाशो के बीच मुठभेड़ । देर रात चेकिंग कर रही थी थाना देहात पुलिस । चैकिंग के दौरान बैरियर तोड़कर भागने लगे बदमाश । पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग। एक पुलिस कर्मी गोली लगने से हुआ घायल । पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों को भी लगी गोली दोनों बदमासो को भी कराया अस्पताल में भर्ती भारी पुलिस बल मौके पर बदमाशो से इंडिगो कार पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद ।
आप को बता दें हापुड थाना देहात पुलिस ततारपुर बाईपास के पास चेकिंग कर रही थी बताया जा रहा है के कार सवार बादमश चैकिंग कर रही पुलिस को देख ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगे पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर जंगल में घेर लिया और पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनो बादमश घायल हो गए वहीं एक पुलिस कर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हो गया घायल पुलिस कर्मी और बदमाशो को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है । वहीं बताया जा रहा है के दो बादमश वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश ने जंगल में कॉम्बिंग कर रही है । पकडे गये बादनाशों से कार, पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है । बताया जा रहा है एक बदमाश हरियाणा के हिसार और दूसरा उत्तरप्रदेश के जनपद बुलन्दशहर के गुलावठी का रहने वाला है पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ