राकेश गिरी
बस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निकायो के सामान्य निर्वाचन-2017 द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाली प्रचार सामाग्रियों तथा वाहनों के किराये आदि दरों का निर्धारण किए जाने हेतु मुख्य कोषाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। गठित समिति में अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं उप सूचना निदेशक समिति के सदस्य होंगे। निर्देश दिये गये है कि उक्तानुसार कठित समिति द्वारा विभिन्न प्रचार सामाग्रियों तथा वाहनों के किराये आदि की दरों का जो निर्धारण किया जायेंगा उसका विवरण समिति के अध्यक्ष/मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचन अधिकारियों को दिनाॅक 08-11-2017 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रतीक आवंटन के दिन ही प्रत्याशियों को निर्धारित दरों से अवगत कराया जाय सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ