अमरजीत सिंह
फैजाबाद :रुदौली तहसील क्षेत्र में बेश कीमती जमीन का फर्जीवाड़ा कम होने का नाम नही ले रहा है यहा तक न्यायालय में बिचाराधीन जमीन पर आज कल भूमाफियाओं की नजर लग गयी है यहा तक फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा कर दंबगों के द्वारा अबैध निर्माण रोकने की शिकायत गॉव निवासी अमीरुदी्न ने एड़ीएम रुदौली से की गयी है
पीडित अमीरुद्दीन ने बताया कि गाटा संख्या 696 क व गाटा संख्या 1298 क सीओ आफिस से सटा रुदौली रोड़ स्थित है जिसके मालिक मुमताज अली पुत्र कासिम अली थे लेकिन उनकी मौत के बाद जमीन मो.रफी व मो.शफी शेख के नाम वरासत दर्ज हो गयी वही गॉव में मो.रफी व शफी नाम के दो भाई तेली बिरादरी में रहते थे उन दोनों ने फर्जी तौर पर उक्त जमीन अरसद पुत्र अली अहमद व सत्यनाम पुत्र साहब प्रसाद के नाम बैनामा कर दिया जबकि ये दोनो भाई का उक्त जमीन से कोई तालुक नही है
दाखिल खारिज मे हल्का लेखपाल जब जॉच करने पहुचे तो मामले की जानकारी पीड़ित को पीड़ित ने आपत्ति दायर करते हुए दाखिल खारिज को रोकने की मॉग की और न्यायालय में मुकदमा किया अभी मुकदमा न्यायालय बिचारा धीन है लेकिन दंबग भूमाफियो ने तहसील दार को मोटी रकम देकर जमीन की नाप करा कर अबैध रुप से निर्माण शुरु करा दिया पीड़ित की शिकायत पर एसड़ीएम गिरजेश चौधरी ने जब तक न्यायालय का आदेश न आने तक यथा स्थित कायम रखने का निर्देश कोतवाल रुदौली को दिया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ