Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम मोदी के ''नमो मंदिर'' के पुजारी पर जानलेवा हमला, घायल

 

सत्येन्द्र खरे 
यूपी के कौशाम्बी जिले में बने प्रधानमंत्री मोदी का ''नमो मंदिर'' अब मंदिर के संस्थापक और प्रमुख पुजारी के लिए बवाल-ए जान बन गया है | शुक्रवार की देर शाम मंदिर के प्रमुख पुजारी ब्रिजेन्द्र नारायण मिश्रा को एक सपा नेता और उसके गुर्गो ने मंदिर से मूर्ति न हटाने के विरोध में पीट-पीट कर अधमरा कर दिया | इतना ही नहीं पीड़ित और आस-पास के लोगो में दहसत फैलान के लिए आरोपियों ने हवा में 3 राउंड गोलिया भी चलाई | इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई सराय अकिल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सपा नेता और उसके गुर्गो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया है | 
फ़ाइल वीडियो पूजा करवाते पुजारी 

नमो मंदिर के प्रमुख पुजारी ब्रिजेन्द्र नारायण मिश्रा आखिर क्यों सपा नेता के निशाने पर आये इसके कारणों की बात करे तो सामने आती है, एक ऐसी राजनैतिक प्रतिद्वंदिता जिसकी आग में सपा नेता सुनील सिंह राठौर लोक सभा चुनाव से ही जल रहा था | साल 2014 लोकसभा चुनाव का शंख नांद होते ही ब्रिजेन्द्र नारायण मिश्रा ने अपने पुस्तैनी शिव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की थी और संकल्प किया था कि देश के पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनाने के बाद इस मंदिर में आकर 108 कन्याओं को अपने हांथो से भोजन करा कर उनके संकल्प की पूर्ण आहुति करेगे | 

देश में लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी , लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस मंदिर और नमो मंदिर के पुजारी की तरफ अपनी नज़ारे उठाकर कर देखी | नतीजा एक संकल्प से बधे ''नमो मंदिर'' के पुजारी ब्रिजेन्द्र नारायण मिश्रा ने अपनी साधना आज भी अनवरत जारी रखे हुए है | पीएम मोदी की साधना और आराधना से मंदिर के पुजारी ब्रिजेन्द्र नारायण मिश्रा का राजनैतिक कद उनके गाव भगवानपुरी में ही नहीं बल्कि आस-पास के गाव और कसबे में लगातार बढ़ गया | बढ़ते राजनैतिक कद से स्थानीय सपा नेता सुनील सिंह राठौर गाव में पूंछ कम हो गई | जिसके सुनील ने कई बार ब्रिजेन्द्र नारायण को मंदिर के मूर्ति हटाने और पूजा बंद करने की धमकी दी , लेकिन अपनी धुन के पक्के ''नमो मंदिर'' के पुजारी ब्रिजेन्द्र ने उसकी बात को दरकिनार कर दिया
वीडियो :क्या कहते है पुजारी 

 | 

''नमो मंदिर'' के प्रमुख पुजारी ब्रिजेन्द्र नारायण मिश्रा का आरोप है कि वह सपा नेता की धमकियों को हमेशा अनसुना कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते थे | जिसकी खुन्नस में शुक्रवार की देर शाम जब वह अपने पडोसी गाव दरहा से वापस आ रहे तभी रास्ते में सपा नेता सुनील सिंह राठौर ने अपनी कार बीच रास्ते में लगा कर उन्हें रोक लिया और अपने गुर्गो के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडो से हमला बोल दिया | चीख पुकार सुन आस-पास के लोगो ने पुजारी ब्रिजेन्द्र नारायण को बचाने की कोशिस की तो आरोपियों ने पीड़ित के सर के पास अवैध तमंचा रख कर हवा में 3 राउंड गोलिया चलाई और इलाके के दहसत फैलाते हुए फरार हो गए | 

वीडियो :क्या कहते है एसपी 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची सराय अकिल पुलिस ने पीड़ित को थाने लेकर पहुची | प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर नमो मंदिर के पुजारी ने सराय अकिल पुलिस को अपनी लिखित शिकायत दी | जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सराय अकिल पुलिस के आरोपी सपा नेता सुनील सिंह राठौर समेत उसके गुर्गो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है | एसपी कौशाम्बी के मुताबिक घटना की जानकारी होने के बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया | आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए रात में कई स्थानों पर दबिस दी गई है | पीड़ित की तहरीर पर मुकद्दमा गंभीर धाराओं में दर्ज कर लिया गया है | 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे