गोंडा :सूबे के मुखिया जहाँ प्रदेश भर में होने वाले निकाय चुनावो में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हुए सूबे के समस्त निकाय पदों पर कमल खिलाना चाहते है वही मनकापुर नगर पंचायत के बीजेपी प्रत्याशी की नैया डूबती नजर आ रही है | गुजरे समय पर गौर करे तो मनकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर नगर पंचायत के स्थापना से अब तक राजघराने का परचम लहराता रहा है लेकिन इस बार बाजी पलटती नजर आ रही है तो यह मनकापुर राजघराने के लिए दुखद होगा | इससे पूर्व निकाय चुनाव में राजघराने की बात मानते हुए मनकापुर की जनता राजघराने का जयकार लगाते हुए राजघराने के द्वारा प्रस्तावित प्रत्याशी को अपना अध्यक्ष मान लेती थी लेकिन इस बार मनकापुर नगर क्षेत्र के मतदाता चुप्पी साधे हुए पहले जैसी बात नहीं है वही मनकापुर से सपा प्रत्याशी वंदना सिंह भी एड़ी चोटी का जोर लगाकर चल रही है तो तीसरे प्रत्याशी राम कृपाल सोनी भी किसी से कम नजर नहीं आ रहे है |
शुरु हुवा गड़े मुर्दे उखाड़ने का खेल
वैसे तो यह पब्लिक है सब जानती है लेकिन कहा जाता है कि समय हर दर्द का मरहम होता है और इसी अंदाज में पब्लिक गुजरे दिनों को भूल जाती है लेकिन यदि समय रहते उसके दर्द को उभार दिया जाए तो उसे अपने दर्द का अंदाजा हो जाता है
इसी क्रम में मनकापुर नगर क्षेत्र में किसी अज्ञात के द्वारा पर्चे छपवा कर बटवाये गए है जिसमे पूर्व चेयरमैन सहित बिना नाम लिए भूमाफियाओ तक का जिक्र कर डाला है जो नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है यहाँ यह बताना अनिवार्य है कि मनकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष का पद लगातार कई बार तत्कालीन बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता के परिवार में सिमट कर रहा है जिससे इस पोल खोल के पर्चे से मनकापुर के मतदाताओ का जख्म फिर से हरा हो गया है
क्या लिखा है पर्चे में ...?
नगर पंचायत मनकापुर की जनता का पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षों से सवाल......
- अब तक नगर पंचायत मनकापुर के अस्तित्व में आये विकास का औसत क्या रहा ?
- नगर पंचायत मनकापुर के अब तक के अध्यक्षों के कार्यकाल में भ्रस्ट्राचार पर रोक लगाने के लिए कितना प्रयास किया गया और कितना सफल हुवा |
- अब तक नगर पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल में कितनी व्यवस्था पारदर्शिता बनायीं गयी |
- अब तक नगर पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल में क्यों एक भी शुलभ शौचालय व मूत्रालय नहीं बना |
- किसी भी अध्यक्षों के कार्यकाल में एक बार भी वार्ड सदस्यों की मीटिंग क्यों नहीं बुलाई गयी |
- नगर पंचायत के भूमि पर अवैध कब्ज़ा किया जाता रहा सार्वजानिक भूमि पर सार्वजानिक हित का निर्माण क्यों नहीं किया गया |
- अब तक इतने दिनों के नगर अध्यक्षों के कार्यकाल में एक भी सार्वजानिक भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया |
- नगर पंचायत मनकापुर के किसी भी अध्यक्ष द्वारा महिला चिकित्सालय एवं महिला व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि केन्द्रों को खोलने का प्रयास क्यों नहीं किया गया |
- अब तक किसी भी अध्यक्ष के कार्यकाल में मनकापुर में रोडवेज बस स्टैंड के स्थापना के लिए प्रयास क्यों नहीं किया गया |
- अगर अभी तक किसी कार्य का प्रयास नही किया गया तो चुनाव के समय ऐसे झूंठे वादे क्यों किये जा रहे है
- क्या आज तक किसी पूर्व अध्यक्ष ने नगर पंचायत के अधिकारी से जनता के किसी कार्य के लिए समय दिया गया |
- क्या कही किसी नगर अध्यक्ष ने आज तक अपने परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों के नाम जमीन का पत्ता दिया है लेकिन मनकापुर के पूर्व अध्यक्ष ने अपने परिवार के सदस्य के नाम पट्टा किया जो नियम के विरूद्व है |
पर्चे में वितरण करवाने वाले व मुद्रक का नाम गोपनीय रखते हुए एक बच्चे के माध्यम से बटवाया गया है और अंत में निवेदक के रूप में समस्त नगर पंचायत मनकापुर की जनता लिखा गया है
इस लेख के पर्चे को मनकापुर नगर क्षेत्र में शुक्रवार को डोर टू डोर बाँट दिया गया है जिससे मतदाताओ के दर्द फिर से हरे होने के अवसर है ऐसे में यदि वाकई मनकापुर के मतदाताओ ने इस लेख पर विचार करते हुए मतदान करने का विचार किया तो बीजेपी की भारी क्षति निश्चित है और मनकापुर में यदि बीजेपी की नैय्या डूब जाती है तो उसमे इस वितरित हुए पम्पलेट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ