बहराईच डीसीएम को रोकने पर चालक ने पुलिकर्मियों पर गाड़ी चढाने का किया प्रयास।
हरदी पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेशपुरवा से 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। एक डीसीएम पर 15 भैंसे भरी गई थीं। पुलिस ने चालक को जब वाहन रोकने के लिए कहा गया तो चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया। सात पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया।
थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट का कहना है कि उन्हें सूचना मिली पशु तस्कर डीसीएम पर पशुओं को लादकर ले जा रहे हैं। रमपुरवा से राजी चौराहा जाने वाले मार्ग पर महेशपुरवा गांव के पास डीसीएम को रोकने का प्रयास किया चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया। सात आरोपियों को मौके पर धर-दबोचा। एसओ का कहना है की पशु तस्कर निसार अहमद पुत्र गरीबे, इदरीश पुत्र दस्तगीर, अकरम पुत्र असलम, सद्धू पुत्र इमामबख्श, पुन्ना पुत्र अब्दुल गनी गांव व थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर व अब्दुल सलाम पुत्र खलील व जहीरुद्दीन पुत्र खलील के खिलाफ जानलेवा हमला व पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पशु तस्कर पशुओं को बरेली ले जा रहे थे। पकडे गए पशु तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ