Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच बच्चे को मौत के मुँह से निकाल लाया ये पिता


बहराइच रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयूपुरवा पोस्ट रेहुआ मंजूर निवासी कुनउ 35 पुत्र गोमती बीती रात घर में खाना खाकर अपने बेटे के साथ सोए हुए थे। परिजनों के मुताबिक रात लगभग 12 बजे घर में तेंदुआ घुस आया। तेदुआ सीधे सो रहे एक वर्षीय मासूम की ओर बढ़ रहा था कि तभी कुनउ उठ पड़े और बेटे की ओर जा रहे तेदुए को हाका लगाने लगे। लेकिन तेदुआ चारपाई पर सो रहे मासूम की ओर बढता जास रहा था बेटे की जान को खतरें में देख पिता तेदुआ को भगाने के लिए उसके आगे आ गया। अपने आगे युवक को देख तेदुआ हमलावर हो गया। युवक और तेदुए का संघर्ष घर में लगभग 15 मिनट तक चलता रहा। तेदुआ अपनी हार मानने को तैयार नही था। तब तक युवक को कई बार चेहरे पर तेदुए ने हमला कर चुका था। घर में मौजूद सभी परिजन मिलकर हांका लगाए तब जाकर तेदुआ घर से भागा। परिजनों ने घटना की सूचना वन विभाग को देते हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया। जहां पर युवक का उपचार शुरू हो गया है।

जिला अस्पताल में मौजूद वन विभाग के दीपक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग जिला अस्पताल पहुचे है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। डीएफओ से बात करके घायल युवक को मुआवजा दिया जाएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे