बहराइच। मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, उप जिलाधिकारी गौरांग राठी आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा एस.के. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गुरघुट्टा का भ्रमण कर लगभग 50 पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न किट, केला, बिस्कुट एवं कपड़ा इत्यादि का वितरण किया। खाद्यान्न किट में प्रति परिवार 25-25 कि.ग्रा. गेॅहू व चावल, आलू, मसाला, सरसों तेल, नमक, पारले बिस्कुट के साथ 05 लीटर मिट्टी तेल के कैन का वितरण किया गया।
क्या था पूरा मामला
लगभग 3 दर्जन नामजद लोगों व 5 दर्जन अज्ञात के खिलाफ आई पी सी की धारा 147, 148, 149, 323,504,506,307,395,452,7 क्रिमिनल एक्ट व एस सी एस टी के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। वही दूसरी ओर !
गुरघुट्टा गांव का दौरा करने पहुंचे थे डीआईजी,राजनीतिक अमले ने भी किया गाँव का रुख
गुरघुट्टा उपद्रव में कोतवाल-दारोगा सहित अब तक चार पुलिसकर्मी हो चुके है, निलंबित बताते चले पुलिस अधीक्षक ने नानपारा के गुरघुट्टा गांव में जुलूस-ए मोहम्मदी के दौरान हुए उपद्रव मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नानपारा कोतवाल जयनारायण शुक्ला व उपनिरीक्षक रामसरन को भी निलम्बित कर दिया है। इसी कार्यवाही के ठीक पहले वहां पर तैनात दो आरक्षियों को भी निलम्बित किया जा चुका है।
नानपारा कोतवाली के गुरघुटटा गांव में पीड़ितों ने एसपी जुगुल किशोर को बताया था कि जिस समय उपद्रवियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़, महिलाओं से छेड़छाड़ व लूटपाट की वारदात की थी। उस दौरान आरक्षी मौके से नदारद थे। बवाल के कुछ देर बाद दोनों आरक्षी पहुंचे थे। जिन्हें बलवाइयों ने मारने को दौड़ा लिया था। एसपी ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दोनों आरक्षियों विनोद व राघवेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था। सीओ नानपारा सुरेन्द्र यादव की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कोतवाल जयनारायण शुक्ला व दरोगा रामसरन को भी निलम्बित कर दिया था। इसकी वजह यह रही कि बवाल की सूचना के दो घंटे बाद नानपारा कोतवाली की पुलिस पहुंची। जबकि रुपईडीहा एसएचओ आलोक राव के थाने की घटनास्थल से दूरी 26 किमी होने के बावजूद पुलिस बल के साथ पहले ही मौके पर पहुंच गए थे। एसपी ने बताया कि जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर कोतवाल व उपनिरीक्षक को निलम्बित किया गया है।
मामले को गंभीरता को लेते हूवे डीआईजी ने भी किया था ग्राम का रुख
डीआईजी ने गुरघुट्टा गांव का दौरा कर लिया ब्यौरा :
पुलिस उपमहानिरीक्षक एके राय ने शनिवार की देर रात नानपारा के उपद्रवग्रस्त गुरघुट्टा गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों से ब्यौरा लिया। नानपारा विधायक माधुरी वर्मा ने गांव का दौरा कर पीड़ितों का हाल चाल लिया।
डीआईजी एके राय ने एएसपी ग्रामीण रवीन्द्र सिंह से उपद्रवियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी लेकर आवश्यक हिदायतें दी। पीड़ितों ने वारदात की सिलसिलेवार जानकारी दी। डीआईजी के दौरे के बाद एसपी जुगुल किशोर ने वहां बारावफात ड्यूटी में तैनात किए गए दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ