Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समाज के समृद्ध लोग प्राथमिक पाठशालाओं को संवारने में योगदान करें तो प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ सकते है :चौधरी


राकेश गिरी 
बस्ती । समाज के समृद्ध लोग, समर्थ अभिभावक प्राथमिक पाठशालाओं, जूनियर हाई स्कूलों को संवारने में योगदान करें तो ये विद्यालय निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ सकते हैं। यह विचार सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बुधवार को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसाजागीर के छात्रों को बैग, जूता, मोजा वितरित करते हुये व्यक्त किया। कहा कि सरकार की अपनी सीमायें हैं किन्तु समाज जाग्रत हो जाय तो  स्थितियां बेहतर की जा सकती है। उन्होने विद्यालय को 60 बेंच भेंट किया। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने विद्यालय के पहल की सराहना करते हुये कहा कि शासन स्तर पर सभी सुविधायें प्राथमिकता के स्तर पर   उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होने जन सहयोग के पहल की सराहना किया।
समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने माडल विद्यालय को कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर देने की घोषणा करते हुये कहा कि शिक्षा के लिये वे हर संभव सहयोग करेंगे। बालकराम रमेश कुमार ने विद्यालय को बेंच उपलब्ध कराने की घोषणा किया। कहा कि उनका हर स्तर पर सहयोग सदैव बना रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रथम अन्तराष्ट्रीय एजूकेशन फाउन्डेशन के प्रदेश कार्यक्रम समन्वय अजय कुमार सिंह ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि विद्यालय को उच्च गुणवत्ता के साथ जोड़ते हुये डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाय। शिक्षक डॉ. शिव प्रसाद ने कहा कि विद्यालय को संसाधन से लैश करने में जिस प्रकार का सहयोग मिल रहा है निश्चित रूप से यह स्वप्न शीघ्र साकार होगा। 
प्रधानाध्यापक विजय प्रताप वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि प्राथमिक के 183 और जूनियर के 110 छात्रों में बैग, जूता,मोजा वितरित किया गया। प्रयास होगा कि प्राप्त होते ही स्वेटर का वितरित करा दिया जाय। कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उनकी प्राथमिकता है। 
कार्यक्रम के आरम्भ में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रों को बैग, जूता, मोजा मिला तो उनके चेहरे खिल गये। अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 
इस अवसर पर बाल्मीक सिंह, उर्मिला मिश्रा, ग्राम प्रधान राम मूरत, पंचायत सचिव राकेश पाण्डेय, अख्तरूनिशां, आंचल, अनुपम पाण्डेय, सरिता, मुनिराम वर्मा, सुखराम यादव, आनन्द, धनपाल, कृपाशंकर यादव, कृष्ण कुमार, रामभवन यादव, शिवमूरत यादव, रामचरित्र, शिवपूजन, गायत्री,निर्मला, राजमन, राजनरायन, नारद, शुभकरन, रामकेवल, राजकुमार शुक्ल, लालचंद चौधरी,  आनन्द, रामजीत, राजेश के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे