राकेश गिरी
बस्ती। डीपीआरओ के बुलावे पर सफाईकर्मियों का प्रतिनिध मंडल उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में उनसे मिलने पहुंचा। दोनो पक्षों में करीब ढाई घण्टे चली वार्ता में सफाई कर्मचारियों को उपकरण उपलब्ध कराने, प्रान कटौती का पासबुक बनवाकर उसका अवलोकन करने, वेतन भुगतान की एक निश्चित तारीख मुकर्रर करने, कर्मचारियों का तबादला उनके निकटवर्ती विकास खण्ड में कराने, बकाया वेतन भुगतान करने, सफाई कर्मियों की चरित्र पंजिका बनावने सहित तमाम मुद्दों पर सहमति बनी।
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा विभिन्न मुद्दों पर वार्ता केवल मान्यता प्राप्त संगठनों से ही की जाये साथ ही शासनादेशों के अनुपालन में हर तीसरे माह बैठक बुलायी जाये। सभी मुद्दों को शीघ्र निस्तारित किये जाने का भरोसा दिलाते हुये डीपीआरओ ने कहा कि सफाईकर्मी पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिले के स्तर से उनकी समस्या का प्रभावी निदान किया जायेगा। यदि काम को लेकर कोई शिकायत नही होगी तो विभाग की ओर से भी शिकायत का मौका नही मिलेगा।
उन्होने सफाईकर्मियों के येगदान की सराहना की। डीपीआरओ से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सुग्रीव भारती, मंशाराम चौधरी, मो. कलीम, घनश्याम शुक्ला, संजय यादव, गंगाराम यादव, रामसिंह, भरतराम, परमात्मा, मनोज भारती, मनोज कुमार, वीरेन्द्र, अशोक चौहान, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, विजयभान चौहान, ओमप्रकाश, विजय कुमार, दुर्गेश शर्मा, प्रदीप कुमार, महेश प्रताप आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ