Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धोखाधड़ी कर लड़ गए निकाय चुनाव ,हो सकती है कार्यवाही



राकेश गिरी 
बस्ती  । बस्ती जिले में उम्र में धोखाधड़ी कर चुनाव लड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुनाव आयोग के नियम के अनुसार तीस साल से कम उम्र का व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य है। घटना नगर पंचायत रुधौली के चुनाव से जुड़ी है जिसमें रुधौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर विजयी हुए धीरसेन पर अपनी वास्तविक उम्र को छिपा जालसाजी कर अधिक उम्र दिखा चुनाव लड़ने का आरोप साबित हुआ है।
आपको बता दे धीरसेन ने बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल से चुनाव जीते थे उधर दूसरे नम्बर पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता जायसवाल थी। इसी बीच कस्बे के ही महेन्द सिंह को सूचना मिली कि धीरसेन ने जिस विद्यालय से हाई स्कूल पास किया है वहां उम्र में परिवर्तन की बात कर रहे है सूचना मिलते ही आरटीआई से विद्यालय से सूचना मांगी तो अंकित आयु ग्यारह सितंबर उन्नीस सौ नवासी है इस हिसाब से धीरसेन की चुनाव लड़ते वक्त आयु 28 साल दो महीने ही है जबकि अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम उम्र तीस साल निर्धारित है। उधर धीरसेन ने वोटर लिस्ट में 32 साल की अंकित आयु के आधार पर नामांकन किया था फिलहाल स्थानीय जांच में आरोप सही पाए गए है जिसमे विधिक राय के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे