राकेश गिरी
बस्ती यूपी । आज हेल्मेट व सीट बेल्ट दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस बस्ती के टी एस आई सूर्य नारायण सिंह द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ कंपनी बाग चौराहा पर , "दो पहिया वाहन सवार हेल्मेट व चार पहिया वाहन के अगली सीट पर सवार व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य धारण करें ," से सम्बंधित स्टीकर लगाया गया । रोडवेज तिराहे पर बिना हेल्मेट के दुपहिया वाहन चालकों व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर दुपहिया वाहन सवारों को हेल्मेट व चार पहिया वाहन के अगली सीट पर सवार व्यक्तियों को सीट बेल्ट वाहन चलाते समय अवश्य धारण करने हेतु बताया गया ।यातायात नियमों से सम्बंधित पम्पलेट्स वितरित किये गये तथा प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ