Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कांग्रेसी नेता ने जिलाधिकारी को सौपा 9 सूत्री ज्ञापन


राकेश गिरी 
बस्ती यूपी।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपकर व्यापक जनहित के मुद्दों पर समाधान सुनिश्चित कराने की मांग किया है। कांग्रेस नेता ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में साठ साल की आयु पूरी कर चुके किसानों तथा काम के अधिकार की संवैधानिक गारण्टी देते हुये बीस साल की आयु पूरी कर चुके बेरोजगारों को न्यूनतम पांच हजार रूपये माहवार पेंशन, मनरेगा के तहत 365 दिन रोजगार मुहैया कराने के गारण्टी के तहत जरूरतमंद किसानों को कृषि कार्य के लिये मनरेगा मजदूर उपलब्ध करावाने, गावों का हाउसहोल्ड सर्वे करवाकर गरीबों को पात्र गृहस्थी का लाभ दिलवाते हुये आवास और पेंशन दिये जाने, ग्राम प्रधानों को कम से कम तीस हजार रूपये मानदेय देकर सभी कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता व जवाबदेही तय किये जाने, बस्ती शहर से सटे कुआनो नदी के अमहट घाट पर पुल बनवाने, जनपद का नाम बदलकर वशिष्ठनगर किये जाने, सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच तथा दवाइयों की उपलब्धता कराने व किसानों की फसल का सरकारी मूल्य उपलब्ध कराने सहित तमाम जनहित के मुद्दे शामिल हैं। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम पार्टी का नही है। जनता को जागरूक कर उन्हे उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जायेगा। सरकार इन मुद्दों पर पूरी संवेदनशीलता से विचार नही करेगी तो वे जनसमर्थन से एक बड़ा आन्दोलन खड़ा करेंगे जिसकी गूंज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सुनायी देगी। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से भानु प्रताप सिंह, विजय श्रीवास्तव, चन्द्रदेव पाण्डेय, रामभवन शुक्ल, समर्थ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे