Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मिशन स्थापना सप्ताह समारोह रैली को प्रभारी डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । मिशन स्थापना सप्ताह समारोह के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन की वृहद रैली को प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  सोमदत्त मौर्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास मिशन की आयोजित गोष्ठी में कहा कि कौशल विकास मिशन सरकार की एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत 14 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को हुनर मंद बनाकर स्वरोजगार/रोजगार में नियोजित करके इस योग्य बनाना है कि राष्ट्र के आर्थिक विकास में सहयोग दे सके।
प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना होने के बाद रैली रिजर्व पुलिस लाइन, ट्रेजरी चौराहा, भंगवा चुंगी चौराहा सहित शहर के व्यस्ततम मार्गो से होते हुये, सबको हुनर सबको काम कौशल विकास की यही पहचान आदि नारों से गूंजती हुयी हादीहाल पर पहुॅची वही पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभात कुमार मिश्रा के सम्बोधन के साथ समाप्त हुई। रैली में दोनो एम0आई0एस0 मैनेजर अशोक कुमार सिंह तथा कन्हैया लाल वैश्य सहित लगभग 500 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण पूर्व कर चुके/प्रशिक्षरणरत लाभार्थी केन्द्र संचालक सहित बड़ी संख्या में जनपद वासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे