शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव समाज की एक शोक सभा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण तिवारी की अध्यक्षता में कचहरी प्रांगण में संपन्न हुई । शोकसभा में वारिष्ठ अधिवक्ता पंडित श्याम शंकर पांडे के आकस्मिक निधन पर ब्रह्मदेव समाज व साहित्य समाज तथा युवजन इकाई के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शोक व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर इस दुख की घड़ी को परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता पंडित श्याम शंकर पांडे बड़े सरल एवं मधुर स्वभाव के मिलनसार रहे हैं, वह ब्राह्मणों के कार्यक्रमों में सदैव बढ-चढ़कर भागीदारी निभाते रहे हैं, इनके निधन से समाज को जहां गहरी क्षति पहुंची है वहीं अधिवक्ता समाज भी इस दुख से शोकाकुल में है । वही परोक्ष रूप से संगठन में सहयोगी रहे समाजसेवी सरदार गुलाब सिंह के निधन पर भी पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर साहित्य समाज के अध्यक्ष प्रेम कुमार तिवारी प्रेम एडवोकेट, शेष नारायण दुबे, प्रदीप पांडे एडवोकेट, पत्रकार सन्तोष भगवन, परमानंद मिश्र एडवोकेट, महामंत्री संतोष पांडे, आचार्य पंडित आलोक कुमार मिश्र, मनीष ओझा, नारायण प्रसाद पांडे, शिवेश शुक्ल एडवोकेट, युवजन इकाई के अध्यक्ष कार्तिकेय मिश्र, के सावन मिश्र, नागेश पांडे, आलोक मिश्रा, व्रज घोष ओझा, घनश्याम शुक्ला एडवोकेट, हरीकान्त शुक्ल एडवोकेट, धर्मेन्द्र तिवारी एडवोकेट, जयप्रकाश मिश्र एडवोकेट, लल्लन मिश्र, प्रदीप पाण्डेय एडवोकेट समेत आदि रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ