अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र अन्तर्गत सादुल्लानगर कस्बे के किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया । सादुल्लाह नगर निवासी भारतेंदु चंद्र गुप्ता पुत्र जग प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनकी सादुल्लाह नगर चौक बाजार में किराने की दुकान है । 18/19 जनवरी की रात अज्ञात कारणों से किराना दुकान में आग लग गई । प्रात: लगभग 4:30 बजे नींद टूटने पर आग लगने की जानकारी हुई । आग बुझाने के लिए जब तक परिवार के सदस्य व पड़ोसी जगते तब तक आग अपना काम कर चुकी थी । आग पर काबु पाने तक आग की चपेट में आने से दालें, चाय पत्ती, चीनी, मैदा, मसाला, खाम तेल, डालडा व अन्य किराने का सामान जलकर राख हो गया । घटना की सूचना पर पहुंचे हलका लेखपाल सुनील कुमार ने लगभग सात लाख के नुकसान होने का आकलन किया है । लेखपाल ने बताया कि जाँच रिपोर्ट उच्चाधिकारीयों को भेज दी गई है । पीड़ित ने सादुल्लाह नगर थाने में तहरीर देकर घटना की सूचना दी है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ