अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। शासन के निर्देशानुसार जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ शीतकालीन भ्रमण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है और उसी कार्यक्रम के तहत शीत कालीन भ्रमण शुरू कर दिया है । जिलाधिकारी भ्रमण के दौरान विकासखंड सदर के ग्राम जबदही में पहुंच कर वहां विकास कार्यों का जायजा लिया तथा चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी । विकास कार्यों में शिथिलता देखकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई और सख्त लहजे में हिदायत दी कि विकास कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
![]() |
जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र शीत कालीन भ्रमण के दौरान सदर विकास खंड के ग्राम जबदही में पहुंचकर वहां हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया । विद्यालय तथा ऐनम सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें साफ सफाई की कमी को देखकर नाराजगी जताई और स्वच्छता अभियान का पालन करने का निर्देश दिया । गांव में प्रधानमंत्री आवास के अधूरे निर्माण पर वीडियो व ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाया और कहा कि तत्काल आवास को पूरा कराएं । इसके अलावा गांव में संचालित सभी योजनाएं समय से पूरा कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने निर्देश दिया कि नाली खडंजा व सड़कों का आवश्यकतानुसार निर्माण कराया जाए । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत कार्य तेजी से कराए जाएं । 60% कच्चा व 40% पक्का कार्य करा कर जॉब कार्ड धारकों को रोजगार मुहैया कराया जाए तथा गांव के सड़कों का निर्माण, तालाबों के सुंदरीकरण व नालियों की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए । जिलाधिकारी ने टीकाकरण की समीक्षा की तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कुपोषित बच्चों का जायजा भी लिया । स्कूल के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारने का भी निर्देश दिया । साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें । उन्होंने पेंशनधारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना । इसके अलावा गांव के तमाम लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी को बताई । जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया । भ्रमण के दौरान सीडीओ फूलचंद्र जैसवाल, एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम मनोज कुमार सिंह, एसओ देहात संजय कुमार सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विकासखंड सदर के वीडियो तथा संबंधित कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ