Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:एंटी भूमाफिया अभियान से भू माफियाओं में हड़कंप


अखिलेश्वर तिवारी
दर्जनों गांव में खाली कराया गया अवैध कब्जा
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर का प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में भू माफियाओं के विरुद्ध वृहद स्तर पर कार्यवाही शुरु कर दी है । डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी प्रमोद कुमार स्वयं अपनी टीमों के साथ बड़े भूमाफियाओं का कब्जा हटवाने के लिए क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं । बीते कई दिनों से  माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में दर्जनों गांव के सैकड़ो बीघा जमीन, खलिहान, चारागाह, चकरोड व सरकारी जमीनो को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया ।

             जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में बड़े पैमाने पर वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित खलिहान, तालाब, चारागाह व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बना हुआ है । बरसों से इस कब्जे को हटवाने की जहमत कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठा पा रहा था । सीएम योगी के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया और बीते एक सप्ताह से अवैध कब्जा हटवाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल व सभी तहसीलों के एसडीएम तथा पुलिस उपाधीक्षक संबंधित थानों की पुलिस के साथ गांव में जाकर अवैध कब्जों को हटवा रहे हैं । खलिहान, चारागाह, तालाब, चकरोड व ग्राम पंचायत की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को तत्काल सीमांकन करा कर हटाया जा रहा है । हालांकि कई स्थानों पर स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद प्रशासन अवैध कब्जा हटवाने के लिए पूर्ण रुप से कटिबद्ध दिखाई दे रहा है । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है अवैध कब्जे को हटवाने के लिए कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी । कब्जा चाहे जितने प्रभावशाली व्यक्ति का हो उसे खाली करना ही पड़ेगा । अन्यथा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । एसपी का कहना है अब तक थाना महाराजगंज तराई, हरैया, तुलसीपुर, पचपेड़वा, उतरौला व सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के कई गांव में खेत खलिहान तालाब, चारागाह व ग्राम सभा की भूमि से अवैध कब्जे के रूप में सैकड़ों बीघा जमीन को मुक्त कराया जा चुका है । यह अभियान चरणबद्ध तरीके से लगातार जारी रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे