गोंडा:-मसकनवा से घर लौट रहे दो बाईक सवार के पेड़ से टकरा जाने से दोनों की मौत हो गयी।मामला छपिया थाना अंतर्गत माड़ा गाव के निकट की है। गुरुवार की रात मसकनवा-बभनान हाइवे पर मांडा के पास सूरज शर्मा पुत्र समय दीन 23 वर्ष और पवन कुमार पुत्र अशोक 36 वर्ष निवासी बहिराडीहा थाना छपिया मसकनवा से वापस घर जा रहे थे।ठंड व तेज धुंध कोहरे के कारण रास्ता न दिखने के कारण बाईक पेड़ से टकरा गयी। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी।जिसके बाद 108 नंबर एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी छपिया लाया गया।जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।कार्यवाहक एस ओ लाल साहब सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा गया है।वहीं परिजनों ने बताया कि सूरज शर्मा मुंबई में अपने पिता के साथ बढ़ईगिरी व पवन कुमार राजगीर का काम करता था।सूरज कुछ दिन पूर्व ही मुंबई से अपने घर आया था। वहीं पवन कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था।जिसका पैसा वह देवीपाटन बैंक छपिया से निकाला भी था।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ