गोंडा।मनकापुर क्षेत्र के ग्राम बल्लीपुर में नव दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं सन्त सम्मेलन आयोजित किये गए हैं। यह 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 30 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन होगा। यह जानकारी यज्ञ अध्यक्ष ब्रम्ह शंकर शास्त्री ने दी है। उन्होंने बताया कि मानव कल्याण निमित्त इस यज्ञ अनुष्ठान में अयोध्या मथुरा काशी नैमिषारण्य के सन्त विद्वान आएंगे। जिनके श्रीमुख से संगीतमयी कथा प्रवचन सत्संग कार्यक्रम होंगे।
श्री शास्त्री ने बताया कि इस यज्ञ अनुष्ठान में क्षेत्रीय ग्रामीणों का सहयोग है। जो 22 जनवरी को कलश यात्रा, 23 जनवरी को पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश तथा 24 जनवरी को अरणी मंथन व अग्निदेव प्राकट्य तथा 30 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति एवं भण्डारा होगा। कार्यक्रम में नित्यप्रति धूप आरती पूजा पाठ हवन पूजन के साथ साथ सायंकाल से संगीतमयी कथा प्रवचन होगा। जिसके लिये ग्राम बल्लीपुर के जूनियर स्कूल परिसर स्थित काली माता मन्दिर पर यज्ञशाला मंडप निर्माण, कथा पंडाल व साज सज्जा की तैयारियां जोरों पर है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ