Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :जिला पुस्तकालय समिति की बैठक सम्पन्न



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिला पुस्तकालय के अध्यक्ष श्याम मूर्ति शुक्ला ने वातानुकूलित एवं वाई-फाई युक्त वाचनालय बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा ने बताया कि इसके लिये शासन को पत्र भेजा जायेगा जिससे यह सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला पुस्तकालय में सदस्यों हेतु पृथक वातानुकूलित कम्प्यूटर कक्ष बनाने विचार किया गया। बैठक में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चो हेतु बाल कक्ष का नियमित संचालन सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की गयी तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों को जो भी सीखना है वे चीजे उपलब्ध होगी इस कार्य हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्य अतिथि बनाया जायेगा तथा अध्यापक को सम्मिलित किया जायेगा।
बैठक में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय पुस्तकालय एवंज न सूचना केन्द्र-विस्तार पटल टेऊंगा (सदर) के ग्राम प्रधान द्वारा की गयी भवन निर्माण की मांग के प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक ने संज्ञान में लेते हुये पुस्तकालय अध्यक्ष से कहा कि इसके लिये जिलाधिकारी स्तर से पत्र भेजा जाये जिससे बजट प्राप्त हो सके जिससे भवन का निर्माण कराया जा सके। बैठक में नवीन विस्तार पटलों के खोले जाने पर चर्चा की गयी तो जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि 6 माह तक इसका अभियान चलाया जाये जिससे इसका प्रचार प्रसार हो सके। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सुझाव पर विचार विमर्श किया गया तो वहां पर उपस्थित सदस्यों द्वारा बताया गया कि पुस्तकालय का संचालन प्रारम्भ करना है तो इसकी एक बैठक जिला पुस्तकालय में करवा लें। 
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0एन0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे