सुनील गिरी
हापुड। एसएसवी डिग्री कालेज मे लगने वाले किसान मेला मे स्वास्थ विभाग द्वारा 19 जनवरी से 22 जनवरी तक संचालित कि जा रही है जिसमे शुक्रवार को थीम-टीबी मुक्त भारत के तहत उपस्थति जन समूह को जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 राकेश अनुरागी ने आवाहन किया की अपने क्षेत्र व गांव मे दो हफ्ते से ज्यादा खांसी वाले समस्त रोगीयो के बलगम की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ केन्द्रो पर निःशुल्क कराये व टीबी की पुष्टी होने पर बिना रोके पूर्ण उपचार की सेवा निःशुल्क प्राप्त करे । टीबी मुक्त भारत के तहत भारत सरकार ने प्रत्येक जनपद मे सी0बी0नाट मशीन स्थापित कि गई है। व जनपद हापुड मे जिला क्षय रोग केन्द्र दस्तोई रोड पर यह मशीन स्थापित की गई है जिसमे टी0बी0 का लक्षण पाये जाने वाले 14 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे की जांच, फेफडो से अलग टी0बी0 की जंाच, एच0आई0 वी0 से ग्रस्त रोगियो के बलगम की जांच व पुनःग्रसित क्षय रोगियो के बलगम की जांच भी सी0बी0नाट मशीन पर निषुल्क करायी जाती है। जिसका परिणाम दो घण्टो मे प्राप्त हो जाता है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पी0पी0एम0 कॉर्डिनेटर सुशील कुमार, एसटीएस हसमज अली, टी0बी0एच0वी0 हरीश चन्द्र व लाखन सिह आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ