सुनील गिरी
हापुड। थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर मे गन्ने के खेत के उपर से जा रही हाईटेंन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से 12 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जिससे वझीलपुर के किसान जीशान का करीब जीन लाख का नुकसान हो गया। जिसके बाद गुस्साये किसानो ने बताया की सुचना देने पर भी दमकल विभाग समय से नही पहुचा किसानो ने हंगामा कर पीडीत किसान को मुआवजा दिलाने की मंाग की व विद्युत विभाग औैर दमकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानो ने पीडित किसान जीषन को गन्ने की पर्ची दिलाने की भी मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ