खुर्शीद खान
लखनऊ।केंद्र से रिलीव किये जाने के बाद आज यानि मंगलवार को ओपी सिंह ने यूपी डीजीपी के तौर पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि केंद्र ने रविवार को ओपी सिंह को सीआईएसएफ के डीजी के पद से रिलीव कर दिया था। आज सुबह ही लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे डीजीपी का जोरदार स्वागत हुआ। यहां से वह सीधे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। करीब 12 बजे वह यहां से सीएम ऑफिस पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलने के बाद डीपीजी का पदभार ग्रहण किया।
आइये जानते है डीजीपी ओपी सिंह के बारे में
1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह ने 19 सितंबर 2016 को केंद्रीय औद्यागिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डीजी का पद संभाला था। उत्तर प्रदेश में वह एसएसपी, डीआईजी, आईजी और एडीजी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ओपी सिंह बिहार राज्य के गया जिले के रहने वाले हैं। हाल ही में हुई ताबड़तोड़ डकैतियों के चलते पटरी से उतरी कानून व्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।
डीजीपी बनना गर्व की बात
डीजीपी बनना गर्व की बात है, ‘अच्छे पुलिस बल का मुखिया बनाया गया’,यूपी पुलिस का गौरवशाली इतिहास, उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है,मेरे सामने कई सारी चुनौतियां ,हमारे पास मजबूत पुलिस फोर्स ,जनता में सुरक्षा की भावना लाएंगे,‘महिला, बच्चों, आम जन को सुरक्षा देना लक्ष्य’, पहला प्रयास सर्विस डिलेवरी तेज करना,जवान से लेकर अधिकारी काम करें,प्रोफेशनल तरीके से काम करें,पुलिस पर भरोसा बरकरा रखें,विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाएंगे,सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक पर भी ध्यान देंगे,हम पूरी भावना से काम करेंगे,कानून-व्यवस्था पर अच्छा काम चल रहा,कमिश्नरेट पर हम अध्यय करेंगे, मैं चाहता हूं कि कमिश्नरेट प्रणाली हो।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ