अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में शनिवार को हाउस वाइस निबंध एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
6 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी की संरक्षता में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी वर्ग कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 में निबंध लेखन व जूनियर वर्ग कक्षा-6 से कक्षा-8 में पत्र लेखन हाउस वाइस निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। प्राइमरी वर्ग की कक्षा अध्यापिका किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, नाजिया अंसारी व गरिमा मिश्रा की संरक्षता में सुभाष हाउस, टैगोर हाउस, गांधी हाउस एवं आजाद हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा-नर्सरी से 5 के नन्हें-मुन्नें छात्र-छात्राओं ने सरल एवं भावनात्मक भाषा में अपने विचार लिखें एव बच्चों ने अपने-अपने विषयों पर संुदर, प्रभावशाली तथा रचनात्मक निबंध प्रस्तुत किए। वहीं जूनियर वर्ग के कक्षा अध्यापकों में अभिषेक जायसवाल, उमेश तिवारी, विजय शंकर की संरक्षता में कक्षा- 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने पत्र लेखन में गहन सोच और प्रभावशाली शैली का परिचय दिया। पूरे कार्यक्रम में शिक्षकों ने न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें बेहतर लेखन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया । प्रतियोगिता में प्री-प्राइमरी वर्ग में सुभाष हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय, आजाद हाउस तृतीय तथा गांधी हाउस चतुर्थ स्थान, प्राइमरी वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय, आजाद हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान, जूनियर वर्ग में टैगोर प्रथम, आजाद द्वितीय, सुभाष तृतीय तथा गांधी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी ने आनलाइन संदेश दिया कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और अभिव्यक्ति कौशल को मजबूत बनाती है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मक लेखन कौशल, भाषा दक्षता, अभिव्यक्ति क्षमता तथा चिंतन-शक्ति का विकास करना है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या एवं उप प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के लिए एक सीखने का अवसर बनी, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच भी मिला। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आत्म-विकास की दिशा की ओर प्रेरित करती है। विद्यालय परिवार का यह प्रयास सराहनीय है, जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ