Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेडिकल कैंप तथा स्वास्थय् जागरूकता सेमिनार का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर एवं हिंद  इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान मे विख्यात हृदय रोग सर्जन डा0 पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा अल-रहमान हास्पिटल मे शनिवार को ह्रदय रोग का सुपर एस्पेशिएलिटी निशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। 
6 दिसंबर को आयोजित कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 राजेश चतुर्वेदी, प्राचार्य, पंडित अटल बिहारी बाजपेई स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज बलरामपुर द्वारा किया गया। कैम्प मे 70 ह्रदय रोग के मरीजों का ई0सी0जी0, शुगर, ब्लडप्रेशर व हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर "स्वस्थ ह्रदय एवं ह्रदय रोग पर जागरुकता" सेमिनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रो0 आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया । उनके द्वारा क्लब के माध्यम से लगाये गये हड्डी रोग, न्यूरो रोग, मानसिक रोग, स्त्री रोग से बचाव तथा इलाज की जानकारी दी गई । 
कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर रो0 डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने क्लब के द्वारा चलाए जा रहे ग्राम सिसई एवं कोइलिहा मे पौढ़ शिक्षा केन्द्र, महिला सिलाई कढ़ाई केन्द्र एवं अन्य सामाजिक कार्यों की जानकारी दी । उन्होने कहा कि आज हृदयरोग के बारे मे लोग अपनी सुस्त जीवन शैली एवं अनुचित खान-पान के कारण जागरूक नही रह पा रहे हैं इसी के कारण असमय मे ह्रदय रोगी होते जा रहे है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो0 डा0 अब्दुल कयूम ने कहा कि अल रहमान हास्पिटल सदैव विभिन्न बीमारियो के उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सको के कैम्प आयोजित करता आ रहा है। अपने संबोधन मे ह्रदय रोग विशेषज्ञ सर्जन डा0 पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ ह्रदय के लिए उचित खान-पान, प्रतिदिन 45 मिनट योगाभ्यास एवं क्षमता के अनुसार पैदल चलना, मानसिक तनाव से बचना, 6-7 घंटे सोना, वजन को नियंत्रित रखना, स्वस्थ मस्तिष्क रखना, ब्लड प्रेशर- शुगर को नियंत्रित रखना और अगर ह्रदय रोग या शुगर की दवा चल रही है तो उसे विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से नियमित रूप से लेना आवश्यक है। मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि विख्यात हृदय रोग सर्जन डा0 पंकज श्रीवास्तव ने विश्व स्तर के ह्रदय रोग सर्जन डा0 वेलिनाथन, डा0 चेरियन के साथ लम्बे समय तक केरल मे हार्ट सर्जरी की है वे डाक्टर के साथ साथ महान समाजसेवी भी है। इनके द्वारा 30 निर्धन एवं मेधावी छात्र छात्राओंं को 36 हजार की एस्कालरशिप 3 वर्षो के लिए इंटर पास करने के बाद दी जाती है। सृजन केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण, रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि डा0 पंकज का बलरामपुर मे आना हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। कैम्प मे विशेषज्ञ चिकित्सको मे डा0 राहुल वर्मा, डा0 सिद्धार्थ तिवारी ने भी मरीजो का सफल परीक्षण कर दवाएं दी। कार्यक्रम मे दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  क्लब सचिव डा0 सतीश सिंह, कोषाध्यक्ष डा0 सलीम सिद्दीकी, कैम्प संयोजक पंकज सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, विशेषज्ञ चिकित्सको मे डा0 आतिफ रहमान, डा0 सौरभ सिंह, डा0 अफजाल अहमद, डा0 शमशाद वारसी एवं पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, रेनू चन्द्रा, सुभाष चंद्र पांडेय, डा0 के0के0 शुक्ला व एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा0 राजीव रंजन सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरुकता जरूरी 

डॉ राजेश चतुर्वेदी ने आगे कहा कि
सीने में तेज दर्द, बिना कारण पसीना आना, जबड़े, गर्दन और पीठ में दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण हैं। हिंद हॉस्पिटल से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि  सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ठंड का असर हार्ट और ब्लड वेसल्स पर होता है। ठंड की वजह से खून गाढ़ा हो जाता है। कई बार ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं और हार्ट में ब्लड पंप ना होने और आक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाने की वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जो लोग हार्ट डिसीज के मरीज हैं, उन्हें सर्दियों में थोड़ी ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के एमडी मेडिसिन डॉ  सिद्धार्थ तिवारी ने डायबिटीज और दिल की बीमारी  एव हृदय संबंधी बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे