अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सदर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में रविवार को अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के जिलाध्यक्ष यदुनंदन मिश्रा के नेतृत्व में देवी पाटन नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी आंखों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करना और समय पर उपचार उपलब्ध कराना था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
7 दिसंबर को आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान सिरसिया अमरेश पासवान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोरावरपुर बिंदेश्वरी प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान राम बनारस चौरसिया तथा चाणक्य परिषद के जिलाध्यक्ष यदुनंदन मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं और समाज के सभी वर्गों को इनका लाभ उठाना चाहिए। आयोजक यदुनंदन मिश्रा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक बेहतर चिकित्सा सेवाएं पहुंचाई जाती रहेंगी, ताकि कोई भी व्यक्ति आंखों की रोशनी से वंचित न रहे। शिविर में देवी पाटन नेत्र चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा करीब 100 मरीजों का विस्तृत नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के दौरान 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों को आगे के उपचार एवं ऑपरेशन के लिए देवी पाटन नेत्र चिकित्सालय में भेजा जाएगा, जहां उनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई गईं। नेत्र परीक्षण कार्य में नेत्र परीक्षक हर्षवर्धन सिंह, अभिषेक गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रमोद मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, एस.पी. सिंह वर्मा, कमलेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश दुबे, शिव योगी शुक्ला, अमरेश तिवारी, देव कुमार मिश्रा, अखिलेश तिवारी, कमला प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, सुरेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों का सराहनीय सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ