अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने एक बार फिर जनपद तथा संस्थान का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। डॉ राजीव रंजन को वनस्पति क्षेत्र में उनके शोध तथा उपलब्धियों के लिए जेसा, प्रयागराज द्वारा आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को प्रतिष्ठित इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया ।
7 दिसंबर को ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के अटल भवन में जेसा, प्रयागराज द्वारा आयोजित सातवें दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का समापन किया गया। अधिवेशन का आयोजन एवं 7 दिसंबर को किया गया । अधिवेशन के दूसरे दिन समापन सत्र में डॉ राजीव रंजन को ईसीआरडी रिसर्च एंड एजुकेशन काउंसिल, हिसार (हरियाणा) की ओर से प्रतिष्ठित इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंन्स अवार्ड 2025 प्रदान किया गया। यह अवार्ड उन्हें के एम सी एल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अजय तनेजा एंव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ ए के वर्मा द्वारा प्रदान किया गया है। डॉ. राजीव रंजन लंबे समय से वनस्पति विज्ञान विषय में शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पौधों की प्रजातियों के संरक्षण, जैव विविधता, पर्यावरणीय बदलावों के प्रभाव तथा आधुनिक वनस्पति अनुसंधान में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं, जिन्हें व्यापक रूप से सराहा गया है। अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ डॉ. रंजन छात्रों में शोध के प्रति रुचि और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। वे विभाग में आधुनिक शोध पद्धतियों, प्रयोगात्मक अध्ययन और क्षेत्रीय सर्वेक्षण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देते रहे हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और अकादमिक दृष्टि ने एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 को डॉ. राजीव रंजन के लिए न केवल व्यक्तिगत सम्मान माना जा रहा है, बल्कि इससे पूरे जिले और कॉलेज को भी गर्व की अनुभूति हुई है। अधिवेशन में मौजूद शिक्षाविदों ने डॉ. रंजन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण और शोध के प्रति निष्ठा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय, सहकर्मियों और छात्रों ने उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में और ऊँचाइयां प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ