Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शैक्षिक भ्रमण दल से लौटे छात्र-छात्राओं ने अनुभव किया साझा

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज से वाराणसी शैक्षिक भ्रमण पर गया छात्र-छात्राओं का दल रविवार शाम वापस विद्यालय पहुंच गया । सच्ची भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के अनुभव प्राप्त किए ।
 7 दिसंबर की शाम पायनियर पब्लिक स्कूल का शैक्षिक भ्रमण दल वापस विद्यालय पहुंच गया । छात्र-छात्राओं का भ्रमण दल 4 दिसम्बर को काशी बनारस के लिए रवाना हुआ था । भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी व विद्यालय के मैनेजर इं0 आकाश तिवारी ने किया। उनके मार्गदर्शन में ग्रुप लीडर पीटीआई अशोक कुमार चैहान, लाइब्रेरियन अशोक कुमार शुक्ला, ग्रुप लीडर जीव विज्ञान अध्यापिका शालिनी शुक्ला तथा अध्यापिका शिखा मिश्रा की देख-रेख में कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने हेतु पवित्र नगर वाराणसी ले जाया गया।
 प्रबंध निदेशक ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का पहला दिन अत्यंत शिक्षाप्रद और मनोरंजक रहा। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को बीएचयू (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) के विशाल और सुंदर कैम्पस का भ्रमण कराया गया। वहां शांत, शैक्षणिक वातावरण वाली सड़कों और ऊँची-ऊँची इमारतों ने सभी को आकर्षित किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने बिरला विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए, जहाँ उन्होंने आध्यत्मिक शांति का अनुभव किया। इसके पश्चात् सभी को भारत कला संग्रहालय दिखाया गया, जहां विभिन्न ऐतिहासिक वस्तुएँ, चित्रकला और मूर्तिकला के अद्धुत नमूनों ने सभी का मन मोह लिया। शाम होते-होते गंगा की गरिमा और आस्था का प्रतीक भव्य गंगा आरती नौकाविहार के माध्यम से दिखाई गई, जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। शैक्षिक भ्रमण के दूसरे दिन का आरंभ काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य दर्शन से हुआ। मंदिर की पवित्रता और ऐतिहासिक महत्व ने विद्यार्थियों में श्रद्धा और उत्साह दोनों का संचार किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को मिर्जापुर स्थित लखनिया दरी ले जाया गया, जहाँ झरनें में स्नान का रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकृति की गोद में स्थित यह स्थान छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत आनंददायक सिद्ध हुआ। तत्पश्चात् समस्त छात्र-छात्रओं को समीप स्थित डैम का भ्रमण कराया गया तथा वहाँ के बारे में शिक्षकों से समस्त जानकारी ली साथ ही बच्चों ने प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए समूह में गु्रप फोटो भी खिंचवाया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषयों का प्रत्यक्ष अनुभव कराना और देश की सांस्कृति, धार्मिक तथा ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराना था। वाराणसी जिसे विश्व के सबसे प्राचीन और जीवंत शहरो में से एक माना जाता है, छात्रों के लिए प्रेरणा का उत्कृष्ट स्रोत सिद्ध हुआ। साथ ही अध्यापक/अध्यापिकाओं ने विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का महत्व तथा सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान विषयों से सम्बन्धित महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को सरल व रोचक तरीके से समझाया। इससे न केवल छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ा, बल्कि उनमें राष्ट्रीय विरासत के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित हुई। यात्रा के दौरान छात्रों में आपसी सौहार्द, अनुशासन और टीमवर्क का भाव भी प्रबल हुआ। इस प्रकार वाराणसी का यह भ्रमण सभी प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय बन गया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक ने शैक्षिक भ्रमण से आये हुए छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देते हुए भ्रमण के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात् समयानुसार वापस विद्यालय पहुंचाकर अभिभावकों को बुलाकर उनके पाल्य पाल्यों को वापस घर भेजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे