अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
8 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी कमांडेंट संजय कुमार कमांडेंट के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत pre Recruitment training का शुभारंभ नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही कला सिद्धार्थनगर में किया गया । कार्यक्रम में सुनील अग्रहरी चेयर मैन बढ़नी, अनिल अग्रहरी समाज सेवी, प्रभात तिवारी भाजपा वरिष्ठ नेता, डॉ विजय कुमार वर्मा गांधी इंटर कालेज बढ़नी, डॉ उमेश चंद्रा लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा, महेश यादव ग्राम प्रधान गुलरी, बबलू यादव ग्राम प्रधान मनिकौरा, रवी शुक्ला अमर उजाला प्रेस एवं प्राचार्य पंडित बाबू राम शुक्ला विद्या मंदिर तुलसीपुर, सौरभ कुमार उप कमांडेंट 50वीं वाहिनी बलरामपुर, जाधव भूषण भरत राव सहायक कमांडेंट, अजय कुमार सहायक कमांडेंट सहित 400 सीमावर्ती युवक युवतियां प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदही कला के परिसर में कमांडेंट 50 वीं वाहिनी द्वारा शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्राम महादेव बुजुर्ग के 50, ग्राम बढ़नी से 75, ग्राम त्रिलोकपुर से 50, ग्राम नारीहिवा से 50, ग्राम कंचनपुर कार्यक्षेत्र से 100 एवं ग्राम मलगहिया से 25 कुल 400 सीमावर्ती ग्रामीण युवक युवतियां प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ