अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में प्राणि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. सदगुरु प्रकाश को प्राणि विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश ने क बार फिर जनपद और संस्थान का मान बढ़ाया है। उन्हें यह सम्मान जेसा, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदान किया गया। साथ ही केएमसीएल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय तनेजा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. ए. के. वर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
अधिवेशन का आयोजन ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के अटल भवन में किया गया। 7 दिसंबर को संपन्न हुए समापन सत्र में यह अवार्ड ईसीआरडी रिसर्च एंड एजुकेशन काउंसिल, हिसार (हरियाणा) की ओर से दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के संयोजक के रूप में डॉ सदगुरु प्रकाश के अथक प्रयास से कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन पर केएमसीएल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय तनेजा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. ए. के. वर्मा ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति जी ने अपने संबोधन में इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन हेतु डॉ सदगुरु प्रकाश को नींव का पत्थर बताते हुए सभी आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ सद्गुरु प्रकाश के इस उपलब्धि पर एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे सहित उनके सहयोगी शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ