Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेधावियों को विधायक ने किया सम्मानित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज क्षेत्र अंतर्गत कुबेर मति पाण्डे मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं हाईस्कूल–इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पलटू राम ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुबेर मति पाण्डे मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के साथ मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया समझ में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक सदर पलटू राम द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह में हाईस्कूल की नीलम जायसवाल प्रथम, अनुराग पटेल द्वितीय व कोमल चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इंटरमीडिएट के अमर गुप्ता प्रथम, प्रीति यादव द्वितीय तथा मोहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में नीलम जायसवाल एवं उनकी टीम प्रथम, ध्रुस्वामिनी एवं उनकी टीम को द्वितीय स्थान दिया गया । जूनियर वर्ग में विजयदीप, अंश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक प्रो. जनार्दन प्रसाद पांडे और प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों के पीछे शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी ने समारोह को यादगार बना दिया । कार्यक्रम में अवनीन्द्र मिश्रा, चंद्र भान, संजय पांडे, संजीव, आदर्श, आरतीराम, राजकुमार, धर्मेंद्र, अशोक, प्रमील, अभिषेक, मीता देवी, सपना तिवारी, रंजना, मंजू, अंशु, मानशी, रजनी, सत्या, दिनेश, अभिषेक तिवारी, मनीषा, सुमन,  व गौरा सहित सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे