अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस सामान्य ज्ञान (जी.के.) क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
6 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता में सभी हाउस के (कक्षा 1 से कक्षा 6) विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज़ को चार वर्गों में विभाजित किया गया था। पहली प्रतियोगिता लैवेंडर हाउस और ट्यूलिप हाउस के मध्य हुआ जिसमें लैवेंडर हाउस ने ट्यूलिप हाउस को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी प्रतियोगिता लिली और ऑर्किड हाउस के मध्य हुआ जिसमें लिली हाउस ने बाजी मारी। अगले चरण में लिली और लैवेंडर हाउस के मध्य फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों हाउस में गजब की टक्कर देखने को मिली। अंत में कड़े मुकाबले के बाद लैवेंडर हाउस ने लिली हाउस को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लिली हाउस को द्वितीय प्राप्त हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इतिहास, विज्ञान, खेल, भूगोल तथा समसामयिक घटनाओं से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने शानदार ज्ञान और तेज़ी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया गया और समन्वयक श्रीमती नीला घोष ने विजेता टीम के अनाबिया कलाम, शानवी, अहाना, दिव्यांशी, अथर्व, अन्वी, अहमद, शानवी सिंह, अविका श्रीवास्तव, सिद्धांत पाण्डेय, प्रिंस सागर, अब्बास मेहदी, आदविक श्रीवास्तव, अदिति गौतम, अपर्णा जायसवाल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय समन्वयक ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में ज्ञानवृद्धि, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सफल बनाने में लैवेंडर हाउस की इंचार्ज सुगंधा श्रीवास्तव, अनुप्रीत कौर, ज्योति सिंह एवं इकरा मुनीर, प्रगति सही, शाहीन खान, श्रुति गौतम (पीटीआई) का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ