Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया मातृभाषा दिवस


सुनील गिरी 
हापुड। बुद्धवार को मोनाड वि0वि0 मे मातृभाषा दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चित्रकला, निबन्ध लेखन, और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों ने उत्साहित होकर भाग लिया। विश्वविद्यालय की अकादमिक निदेशक डॉ0 संगीता दयाल ने बताया कि यूनेस्को ने 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस के रूप मे मनाये जाने की घोषणा की है, जिसके तहत यह आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी मातृभाषा से जोड़ना व जागरूक करना है। मातृभाषा सम्वेदना की भाषा होती है, कोई भी व्यक्ति जब गहराई से सोचता है तो अपनी मातृभाषा मे ही सोचता है। आकस्मिक प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक रूप से मातृभाषा मे ही होती है। आज हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम आने वाले दिनों मे घोषित किया जायेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यक्रम मे डॉ0 प्रशान्त आर्यन, डॉ0 एम0 जावेद, परीक्षा नियन्त्रक सोनू प्रकाश, विकास त्यागी, डॉ0 राना सब्यसाची, डॉ0 पायल भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे