Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ :आबकारी के छापेमारी से हडकम्प


सुनील गिरी 
हापुड। गढमुक्तेशवर के जंगल से आबकारी विभाग ने भारी मात्रा मे कच्ची शराब व लहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। गढमुक्तेश्वर क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी ने बताया की होली के त्यौहार को ध्यान मे रखते हुऐ जिलाआबकारी महेन्द्र नाथ सिह के नेृतत्तव मे गंढमुक्तेंश्वर क्षेत्र मे अभियान चला कर गांव भगंवतपुर के जगल मे छापेमार कार्यवाही की गई इस दौरान करीब 50 लीटर कच्ची शराब व भारी मात्रा मे लहन, ड्रम व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये है। उनाहोने बताया की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिलाआबकारी अधिकारी महेन्द्र नाथ सिह ने बताया की सभी हापुड, पिलखुवा, धौलाना, गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के सभी निरीक्षको को अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। होली के त्यौहार को ध्यान मे रखते हुऐ अभियान चला कर कार्यवाही तेज कर दि गई हैै। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे