शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तत्वाधान में व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अन्तर्गत राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट स्पोर्ट स्डेडियम में स्वच्छता कप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा किया गया। यह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 21 फरवरी से प्रारम्भ होकर 1मार्च तक चलेगा।
इस अवसर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जागरूकता लाने के लिये स्वच्छता कप का आयोजन किया गया है वह एक सराहनीय कार्य है। स्वच्छता कप मैच का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा बैटिंग करके किया गया। शुभारम्भ मैच में प्रेस क्लब मीडिया के कप्तान चन्द्र प्रकाश उपाध्याय और प्रशासन के कप्तान मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव के मध्य खेला गया। जिसमें प्रशासन टीम विजयी रही। इस अवसर पर पत्रकार श्री नारायण, अश्वनी कुमार सिंह, समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य एवं मिथिलेश कुमार सहित मीडिया और प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ