सुनील उपाध्याय
बस्ती । प्राथमिक षिक्षक संघ के आवाहन पर 3 फरवरी को दिये गये 27 सूत्रीय मांग के अनुरूप घोषणा के बावजूद क्रियान्वयन न होने पर शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में बुधवार से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने की शुरूआत किया।
धरने को सम्बोधित करते हुये उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 2015 में 368 अध्यापकों की प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल के पद पर पदोन्नति हुई थी। प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत अध्यापको को अभी तक इस पद का वेतन भुगतान नहीं किया गया। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक के रिक्त पद पर पदोन्नति हेतु प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया और न ही अभी तक तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापकों के पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण की गई। जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता शिक्षक हितों में संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर संगठन ने निर्णय लिया कि यदि 23 फरवरी तक उक्त विन्दुओं पर विभाग द्वारा सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो 24 फरवरी को संगठन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर हस्तक्षेप की मांग करेगा। 1 मार्च से क्रमिक अनशन और उसके बाद भी समस्या का हल न निकला तो 5 मार्च से आमरण अनशन किया जायेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल्मीक सिंह ने कहा कि यदि पदोन्नति का वेतन न लगा तो बीएसए आफिस पर वे आर-आर के आन्दोलन को बाध्य होंगे। जरूरत पड़ी तो आत्मदाह से भी पीछे नहीं हटेंगें।
जिला मंत्री शिव कुमार तिवारी ने कहा कि जनपद स्तर पर जूनियर हाई स्कूल में 2015 में पदोन्नित पाने वाले अध्यापकों के वेतन भुगतान, जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नित करने तथा तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापकों के पदोन्नति, अवकाश के दिन में शिक्षकों से कराये गये अन्य कार्यो के बदले उपार्जित अवकाश दिये जाने, मकान किराया भत्ते में आयकर से छूट दिये जाने सहित महत्वपूर्ण मांगो को लेकर संघ की ओर से निरन्तर संघर्ष जारी है। शिक्षक अपने हक की लडाई में बढ चढ कर हिस्सा लें। कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि यह संघर्ष निर्णायक होगा। बीएसए कार्यालय छोड़ने की जगह शिक्षकों को उनका अधिकार दिलायें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित धरने को राघवेन्द्र सिंह, अभिषेक उपाध्याय, रक्षाराम वर्मा, अखिलेश मिश्र, देवेन्द्र वर्मा, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, जय-जय राम चौधरी, ओम प्रकाश, महेश कुमार, रमाकान्त सिंह, प्रेमनाथ, राधेश्याम उपाध्याय, श्रीदेव शुक्ल, रणविजय सिंह, दिवाकर सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये शिक्षक समस्याओं के महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बीएसए कार्यालय पर आयोजित धरने में सुनैनाराय, अखिलेश चौधरी, परशुराम चौधरी, अशोक कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, विक्रमाजीत यादव, लालचन्द चौधरी, विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, विवेकानन्द चौरसिया, नारायण मिश्र, हरीश चौधरी के साथ ही अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ