Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबूगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार




सुनील गिरी 
हापुड । थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चौकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार । बदमशों की निशानदेही पर  चोरी की सात बाइक एक स्कूटी बरामद । मौज मस्ती के लिए नोएडा, गाज़ियाबाद, हापुड, मेरठ में करते थे वाहनों को चोरी । एएसपी राममोहन सिह ने बताया की इस गिरोह में काम करने वाले लोगों में एक नाई ( बराबर ) बाइक का मिस्त्री और एक बाइक चोर शामिल है यह तीनों मिलकर बाइकों को हापुड़ नोएडा गाजियाबाद मेरठ से चुरा लिया करते थे और नंबर प्लेट बदलकर मिस्त्री गाड़ियों को भेच  देता था । उन्होने बताया कि यह सभी लोग चोरी की बाइक को बेचने के बाद उस पैसे से मौज मस्ती किया करते थे पैसा खत्म होने के बाद फिर बाइक को चुरा लिया करते थे । पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक बंद पड़े दूध प्लांट से चोरी की 6 बाइक स्कूटी बरामद की है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे