Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेगार करने से इंकार करने पर दलितों पर टूटा दबंगों का कहर, आधा दर्जन घायल


ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बेगारी करने से मना किया तो एक दलित परिवार के घर में घुस कर दबंगों ने परिवार के पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
     नवाबगंज थाना क्षेत्र के खैमीपुर गांव निवासी दलित राम राखे के घर में दिनदहाड़े कुछ दबंग लोग   घुस गए और जमकर तांडव किए। इनमें 30 वर्षीय राम किशोर पुत्र राम राखे, पूजा पत्नी अवधराम व राम राखे की दो पत्नी राजपति और केवलपती को चोटें आई हैं। घायल अवस्था में राम राखे ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग जबरन अपने खेत में गन्ने की बुवाई करने के लिए बुला रहे थे। मना करने पर पिटाई की गई। इनका कहना है कि कई बार काम  कराया है लेकिन मजदूरी नहीं दिये। मांगने पर मारने की धमकी दिया करते थे। अबकी बार काम करने से मना कर दिया तो घर मे घुसकर मार पीटकर घायल कर दिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे