Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हिन्दु सनातन धर्म और संस्कृति को संरक्षण देना ही ब्रह्मदेव समाज का लक्ष्य: डॉ डिम्पल शर्मा


ब्राह्मण समाज को संगठित करने और उनके उन्नयन व संवर्धन का पक्षधर है ब्रह्मदेव समाज - पं• राकेश शुक्ल
कानपुर मे आयोजित हुआ ब्राह्मण सम्मेलन व सम्मान समारोह
दर्जन भर से अधिक विप्रो का हुआ सम्मान 

कानपुर । ब्रह्मदेव समाज के तत्वाधान में शहर बर्रा में संगठन के प्रदेश प्रभारी पं• शिवाग पाण्डेय के निर्देशन में पं• सुमित मिश्र के आयोजकतत्व में ब्राह्मण सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ डिम्पल शर्मा रही व विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक महेश त्रिवेदी व संगठन प्रतापगढ के जिलाध्यक्ष पं• सत्येन्द्र नारायण तिवारी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक असिस्टेंट कमिश्नर पं• राकेश कुमार शुकल ने किया व संचालन राष्टीय समन्वयक देश दीपक त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण व दीपप्रज्वालित करके किया गया ।

इस मौके पर उपास्थित विप्रजनो को सम्बोधित करते हुए डॉ डिम्पल शर्मा ने मुख्यअतिथि सम्बोधन में कहा कि ब्रह्मदेव समाज का उद्देश्य राष्टीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखते हुए ब्राह्मण समाज का संगठन और हितसम्वर्धन है ।साथ ही साथ हिन्दु सनातन धर्म और संस्कृति को पोषण और संरक्षण देना भी ब्रह्मदेव समाज का परम् लक्ष्य है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद विधायक पं• महेश त्रिवेदी ने कहा कि ब्रह्मदेव समाज द्बारा ब्राहम्णो के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हमारा किसी भी जाति, धर्म या सम्प्रदाय से कोई भेद व द्बेश नही है । हम ब्रह्मम्ण समाज के साथ रहकर समाज के उत्थान हेतु प्रयास करता रहुगा । इस मौके पर पं• सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि हमे अपने परिवार की निन्दा दूसरो के समक्ष नही करनी चाहिए ब्रह्मण हमारा परिवार है । कही भी ब्रहाम्ण परिवार में आन्तरिक झगडा होता है तो उसे रोकते हुए एकता की महत्व समझाने की आवश्यकता है ।

इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे संगठन के संस्थापक व असिस्टेंट कमिश्नर पं• राकेश कुमार शुक्ल ने कहा कि सभी सम्मानित लोग ब्रह्मदेव समाज की दृष्टि से सम्मानित है ।चाहे वह किसी भी जॉति, वर्ग सम्प्रदाय के हो ।उन्होने कहा कि ब्रह्मदेव समाज किसी भी प्रकार की राजनीतिक अथवा, राष्टीय एकता और अखण्डता को प्रभावित करने वाली तथा अस्पृश्यता को पोषण देने वाली विचारधारा का समर्थन नही करता ।श्री शुक्ल ने युवाओ से ब्रह्मम्ण समाज को संगठित करने में आगे आने का आवाह्मन करते हुए कहा कि संगठन ब्रह्मम्ण समाज को संगठित करने और उनके उन्नयन और हितसंवर्धन करने के पक्षधर है । इस मौके पर संगठन के प्रदेश प्रभारी पं• शिवाग पाण्डेय,समन्वयक पं• देश दीपक त्रिपाठी, पूर्व प्रचार्य श्यामा प्रसाद पाण्डेय, विनोद त्रिवेदी, रमेश पाण्डेय, शिवेश शुक्ल  आर के दूबे समेत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर पं• जयप्रकाश मिश्र, परमानन्द मिश्र, सुमित शर्मा, राजा भरत अवस्थी, रामबहादुर पाण्डेय,अग्नेश शर्मा,  डिप्टी कमिश्नर विवेकानन्द शुक्ल, आरके द्बिवेदी, श्रीपति त्रिपाठी समेत आदि रहे और अपने विचार व्यक्त किए । इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी,  पं• सत्येन्द्र नारायण तिवारी, पं•'जयप्रकाश मिश्र, शिवेश शुक्ल, परमानन्द मिश्र, पं• शिवाग पाण्डेय, डॉ डिम्मल शर्मा समेत दर्जन भर विप्रो को अंग वस्त्रम व नारीयल फल भेट कर  सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे