अखिलेश दीक्षित
लखीमपुर खीरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली मुखबिर की सूचना पर एक गन्ने के खेत मे पहुची पुलिस जहाँ गन्ने नही खेत से असलहे पैदा हो रहे थे
लखीमपुर खीरी की मितौली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम ल्ल्होआ के पास जंगल में छापा मारकर शस्त्र निर्मात्रो फेक्ट्री के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर निर्मित व् अर्ध निर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि जब थाना प्रभारी मितौली ओ पी रजक मय हमराही फोर्स उपनिरीक्षक मानसिंह पाल व्रात्रि थाना थाम उप निरीक्षक श्रीकांत व् कॉन्सटेबल अरविन्द व् रविंद्र भाटी, मेराज अहमद के साथ रात्रि गस्त में मशगूल थे
मुखबिर की सुचना पर कठिना नदी के समीप जंगल में जान जोखिम में डालकर स्वचलित फेक्ट्री के साथ ल्ल्होआ निवासी ब्रम्हादीन व् रामलद्घेते के कब्जे से क्रमशः एक तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर व् एक तमंचा बारह बोर व् अर्ध निर्मित शस्त्र व् शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ