Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एक ऐसा खेत जहाँ गन्ने नहीं पैदा होते है असलहे


अखिलेश दीक्षित 
लखीमपुर खीरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली मुखबिर की सूचना पर एक गन्ने के खेत मे पहुची पुलिस जहाँ गन्ने नही खेत से असलहे पैदा हो रहे थे
लखीमपुर खीरी की  मितौली थाना पुलिस ने थाना  क्षेत्र के ग्राम ल्ल्होआ के पास जंगल में छापा मारकर शस्त्र निर्मात्रो फेक्ट्री के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर निर्मित व् अर्ध निर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

जानकारी के अनुसार गत रात्रि जब थाना प्रभारी मितौली ओ पी रजक मय हमराही फोर्स उपनिरीक्षक मानसिंह पाल व्रात्रि थाना थाम उप निरीक्षक श्रीकांत व् कॉन्सटेबल अरविन्द व् रविंद्र भाटी, मेराज अहमद के साथ रात्रि गस्त में मशगूल थे

मुखबिर की सुचना पर  कठिना नदी के समीप जंगल में जान जोखिम में डालकर स्वचलित फेक्ट्री के साथ ल्ल्होआ निवासी ब्रम्हादीन व् रामलद्घेते  के कब्जे से क्रमशः एक तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर व् एक तमंचा बारह बोर व् अर्ध निर्मित शस्त्र व् शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे