हापुड़ । रोल प्रेक्षक/अपर आयुक्त राम नारायण सिंह धामा व अपर जिलाधिकारी रजनीश राय के साथ नव निर्मित कलेक्ट्रेट के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामांवलियो का पुर्नीक्षण कर रहे थें। उन्होंने बताया कि जनपद में 270 मतदान स्थलों पर नियुक्त किये गये 270 बूथ लेविल अधिकारियों के कार्या के पर्यवेक्षण हेतु 94 सुपरवाईजरों की तैनाती की गयी हैं तथा 446 मतदान केन्द्रों के लिये 452 पदाभित अधिकारियों की तैनाती की गयी हैं। 05 से अधिक मतदान स्थलों वाले 06 केन्द्रों के लिये 01 अतिरिक्त पदाभित अधिकारी की तैनाती की गयी हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विभागों से मृतक मतदाताओं का विवरण प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची से अपमार्जित कराने की कार्यवाही की जा रही हैं। जनपद में 05 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राजकीय राजनैतिक दल हैं जिनमें केवल समाजवादी पार्टी द्वारा 917 बी0एल0ए0 की तैनाती कर सूचना उपलब्ध कराई गयी हैं। जनपद में मतदाता पंजीकरण कार्य का आरम्भ 27.12.2017 को आयोजित किया जा चुका हैं। सूचियां मुद्रीत कराकर तहसीलों को दिनांक 08.01.2018 को उपलब्ध करायी गयी है तथा बी0एल0ओ0 के माध्यम से सत्यापन का कार्य कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुर्निक्षण अवधि के दौरान अवशेष बची दो विशेष अभियान दिवसों पर बूथ लेविल अधिकारी एवं पदाभित अधिकारियों के कार्या के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया तथा 10-10 मतदान केन्द्र आवंटित किये गये हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 15-15 मतदान केन्द्र निरीक्षण केन्द्र आवंटित किये गये हैं ताकि आयुक्त की अपेक्षानुसार मतदाता सूची में सभी पात्र नागरिकों को मतदाता के रूप में दर्ज किया जा सकें। अपर आयुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि कोई ऐसा मामला आ रहा है कि कोई नया मतदाता बनने से वंचित रह रहा है तो हमारे संज्ञान में लाये तथा कही कोई पोलिंग बूथ की शिकायत आती है तो हमे सूचित करें। हमारा मो0 - 9997177002 दूरभाष न0- 0121-2661880 हैं। बैठक में उपजिलाधिकारी धौलाना मीनू राणा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। बैठक का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार ने किया।
हापुड़: नव निर्मित कलेक्ट्रेट के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामांवलियो का पुर्नीक्षण
फ़रवरी 03, 2018
0
हापुड़ । रोल प्रेक्षक/अपर आयुक्त राम नारायण सिंह धामा व अपर जिलाधिकारी रजनीश राय के साथ नव निर्मित कलेक्ट्रेट के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामांवलियो का पुर्नीक्षण कर रहे थें। उन्होंने बताया कि जनपद में 270 मतदान स्थलों पर नियुक्त किये गये 270 बूथ लेविल अधिकारियों के कार्या के पर्यवेक्षण हेतु 94 सुपरवाईजरों की तैनाती की गयी हैं तथा 446 मतदान केन्द्रों के लिये 452 पदाभित अधिकारियों की तैनाती की गयी हैं। 05 से अधिक मतदान स्थलों वाले 06 केन्द्रों के लिये 01 अतिरिक्त पदाभित अधिकारी की तैनाती की गयी हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विभागों से मृतक मतदाताओं का विवरण प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची से अपमार्जित कराने की कार्यवाही की जा रही हैं। जनपद में 05 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राजकीय राजनैतिक दल हैं जिनमें केवल समाजवादी पार्टी द्वारा 917 बी0एल0ए0 की तैनाती कर सूचना उपलब्ध कराई गयी हैं। जनपद में मतदाता पंजीकरण कार्य का आरम्भ 27.12.2017 को आयोजित किया जा चुका हैं। सूचियां मुद्रीत कराकर तहसीलों को दिनांक 08.01.2018 को उपलब्ध करायी गयी है तथा बी0एल0ओ0 के माध्यम से सत्यापन का कार्य कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुर्निक्षण अवधि के दौरान अवशेष बची दो विशेष अभियान दिवसों पर बूथ लेविल अधिकारी एवं पदाभित अधिकारियों के कार्या के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया तथा 10-10 मतदान केन्द्र आवंटित किये गये हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 15-15 मतदान केन्द्र निरीक्षण केन्द्र आवंटित किये गये हैं ताकि आयुक्त की अपेक्षानुसार मतदाता सूची में सभी पात्र नागरिकों को मतदाता के रूप में दर्ज किया जा सकें। अपर आयुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि कोई ऐसा मामला आ रहा है कि कोई नया मतदाता बनने से वंचित रह रहा है तो हमारे संज्ञान में लाये तथा कही कोई पोलिंग बूथ की शिकायत आती है तो हमे सूचित करें। हमारा मो0 - 9997177002 दूरभाष न0- 0121-2661880 हैं। बैठक में उपजिलाधिकारी धौलाना मीनू राणा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। बैठक का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ