ए.आर.उस्मानी
गोण्डा। शनिवार को जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार द्वारा ताबड़तोड़ निरीक्षण से तहसील, थाना एवं ब्लाक के अधिकारी सकते में आ गए हैं।
शनिवार को करनैलगंज तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने तहसील के अभिलेखों, सभागार एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से जन सुनवाई करने एवं मामलों का निस्तारण कराने के साथ ही न्यायालयों पर लंबित मामलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए अन्यथा की स्थिति में परिणाम भुगतने होंगे। उसके बाद डीएम, एसपी एवं सीडीओ ने करनैलगंज कोतवाली पहुंचकर थाना दिवस का निरीक्षण किया एवं फरियादियों से बातचीत की।
डीएम व एसपी ने कोतवाली में सीओ एवं कोतवाल सहित पुलिस कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कोतवाली के बगल रास्ते पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए और चेतावनी दी की दोबारा रास्ते पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना होने पाए।
इसके साथ ही डीएम ने चचरी निवासी ओम सिंह की शिकायत पर चतरौली में चारागाह की जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को तत्काल हटाने के लिए राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं तहसीलदार को निर्देश दिए। एसपी ने कोतवाली में खाली पड़ी जमीनों को सुंदरीकरण कराने के साथ ही कोतवाली की जमीन पर कब्जे को तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया।
डीएम, एसपी की फटकार के बाद बौखलाए कर्मचारियों ने रास्ते पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ