Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:बेटी की शादी से पहले मां गायब, होने वाले दामाद से नजदीकियां बढ़ने के लगे आरोप, पुलिस के जांच से खुला हैरानी भरा राज

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र से गायब महिला को लेकर फैली दामाद संग भागने की अफवाह की सच्चाई सामने आई है। बस्ती निवासी युवक ने अपना पक्ष रखा। जानिए पूरा मामला।

गोंडा में बेटी की शादी से पहले महिला दामाद संग फरार


गोंडा। शादी की तैयारियों के बीच गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आईं है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अचानक लापता हो गई। पहले यह अफवाह फैली कि महिला अपने दामाद के संग भाग गई है, लेकिन जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।


अफवाहों का दौरा जब आगे बढ़ा तो पुलिस ने गहराई से जांच की। मामले की तहकीकात में जुटी खोड़ारे पुलिस ने बताया कि जिस युवक पर महिला को भगाने का आरोप लगाया जा रहा है, वह तो पिछले तीन महीनों से चेन्नई में मजदूरी कर रहा है। बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र में रहने वाले युवक ने स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की बात कही है, उसने महिला के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार करते हुए मामले में अपना नाम जोड़ने पर गहरी आपत्ति भी जताई।


शादी तय हुई, फिर बदल गई पूरी कहानी

यह मामला तब शुरू हुआ जब बस्ती के एक युवक की शादी गोंडा जिले की एक युवती से तय हुई थी। कहा जा रहा है कि बातचीत के दौरान युवक का अपनी होने वाली सास से भी मोबाइल पर संपर्क बढ़ गया। दोनों के बीच जमकर बातें होने लगीं, जिससे लड़की पक्ष को इस बात का शक हुआ और शादी रद्द कर दी गई। अब लड़की की शादी नौ मई को कहीं हो रही है, दूसरा रिश्ता तय हो चुका है, लेकिन युवक और महिला के बीच बातचीत के सिलसिले पर विराम नहीं लगा।


महिला के गायब होने से हड़कंप

इसी दौरान खबर फैली कि युवक महिला को लेकर भाग गया है।मामले में महिला के परिजनों ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई।बताया जाता है कि परिजन युवक के गांव बस्ती जिले में भी पहुंचे थे, लेकिन वहां घर पर कोई नहीं मिला था। यही नहीं, युवक के परिजन भी फोन बंद कर चुके थे, जिससे अफवाहों को और हवा मिली थी।


हालांकि, बाद में जब पुलिस ने युवक से संपर्क साधा तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई, पता चला कि वह तो कई महीनों से चेन्नई में काम कर रहा है, इस पूरे मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। युवक ने खुद बस्ती लौटकर पुलिस के सामने बयान देने को कहा है, उसने कहा है कि वह इस मामले से परेशान है, उसने पुलिस को फोन पर बताया कि महिला के गायब होने से उसका नाम जोड़कर उसकी छवि खराब की जा रही है।


अभी भी महिला की तलाश जारी

खोड़ारे पुलिस ने परिजन के सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश तेज कर दी है। परिजनों का कहना है कि वह खोई हुई महिला को ढूंढने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। लेकिन इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अपने मनमुताबिक कहानियां गढ़ रहे हैं, जबकि पुलिस ने सभी से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखें।


क्या कहते हैं इंस्पेक्टर: मामले में खोड़ारे थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, बस्ती के युवक को लेकर कहीं जाने वाली बात की जांच में पुष्टि नहीं हुई है। लोग अफवाह फैलाने से बचें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे