शाहजहांपुर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी। पढ़िए पूरी खबर।
यूपी में शाहजहांपुर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नाइट ड्यूटी करके लौटी एक नर्स अपने हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालात में मृत पाई गई। सुबह जब नर्स अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो साथियों ने उसकी खोज शुरू की, नर्स के दरवाजे पर आवाज देने पर भी दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए, अंदर नर्स का शव पड़ा था।
दवा के ओवरडोज से खुदकुशी का शक, लेकिन सवालों के घेरे में है घटना
मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि नर्स ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर खुदकुशी की है। यह भी बताया जा रहा है कि नर्स ने हाल ही में इसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी, जिसके बाद यहीं नौकरी शुरू की थी। हालांकि मौत के सही कारण का खुलासा नहीं हो सका है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता का दर्द: डिप्रेशन में नहीं थी मेरी बेटी
इस दुखद घटना के बाद पीड़िता के पिता ने जो बयान दिया, उससे मामला सुलझा नहीं बल्कि पिता के बयान में मामले को और भी उलझा दिया है। पिता ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही उनकी बेटी से फोन पर बातचीत हुई थी। बेटी ने बताया था कि वह डॉक्टर के साथ भोजन करके छोले-भटूरे लेकर कमरे में लौट रही है। पिता ने यह भी दावा किया है कि बेटी मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक थी और आत्महत्या का कोई सवाल ही नहीं उठता।
पिता ने साजिश की शंका जताई है, उनका कहना है कि खाना खाने के दौरान शायद किसी ने खाने में कुछ मिला दिया हो। उनका कहना है, हम मानने को कतई तैयार नहीं हैं कि मेरी बेटी ने खुद अपनी जान ली। हमें सच्चाई चाहिए।
चुप्पी साधे मेडिकल कॉलेज प्रशासन
मामले की गंभीरता के बावजूद वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मीडिया से बात करने से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, जिससे आशंकाओं को और बल मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी है।
परिवार को इंसाफ की आस
एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक पुलिस ने नर्स के साथियों और मेडिकल स्टाफ से गहन पूछताछ की है। परिवार की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई निर्धारित होगी। परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उम्मीद जताई है कि उनकी बेटी को जल्द इंसाफ मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ