बहराइच में मोबाइल को लेकर उपजे विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
बहराइच। महज एक मामूली मोबाइल फोन ने दो सगे भाइयों के रिश्ते को ऐसा तोड़ दिया कि एक ने दूसरे की जान ही ले ली है। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधनपुरवा गांव में खून के रिश्ते को शर्मसार करती यह घटना उस वक्त हुई, जब छोटा भाई शराब के नशे में धुत था, वह अपने मोबाइल को लेकर बड़े भाई से उलझ बैठा।दोनों में तकरार इतनी बढ़ी कि वह लोहे की रॉड लेकर भाई पर टूट पड़ा और देखते ही देखते पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया।
कलियुगी भाई ने कर दी हत्या
गांव के पंचायत भवन में सो रहे 38 वर्षीय रामप्रकाश पर उसके छोटे भाई प्रदीप ने पीछे से आकर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बड़े भाई पर वार इतने खौफनाक थे कि रामप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।इस दौरान खून से लथपथ रामप्रकाश को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वह मौत के आगोश में समा चुका था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम संभाली
वारदात की जानकारी मिलते ही मोतीपुर थाने की पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता रामलखन शिकायत पत्र पर आरोपी बेटे प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।
नशा का खौफनाक खेल
पुलिस की शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है, वह बेहद ही चिंताजनक है। आरोपी प्रदीप नशे की हालत में था,इसी दौरान उसे शक हुआ कि उसका मोबाइल फोन उसके बड़े भाई रामप्रकाश के पास है। इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये बहस खूनी अंजाम में खत्म होगी।
सहम गए लोग
गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है। रिश्तों की इस भयावह परिणति ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों की माने तो दोनों भाई पहले अच्छे संबंधों में रहते थे, लेकिन हाल के दिनों में प्रदीप की आदतें बिगड़ने लगी थीं। जिसका परिणाम निकल कर सामने आया है।
प्रशासन सख्त
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच फॉरेंसिक स्तर पर कराई गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी मानसिक स्थिति और नशे की आदतों ध्यान में रखते हुए जांच किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ