Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: सास-दामाद की कहानी निकली सच्ची, महिला बोली मेरा दिमाग खराब हो गया था

गोंडा से लापता महिला बस्ती में दामाद के पास बरामद, पुलिस को युवक ने गुमराह किया, सोशल मीडिया पर उठी बातें निकलीं एकदम सही, महिला ने पुलिस के सामने कबूला सच।



सास-दामाद की कहानी निकली एकदम सच्ची, युवक ने पुलिस को गुमराह किया, महिला बोली ‘दिमाग खराब हो गया था’

गोंडा से लापता महिला का मामला जैसे-जैसे खुलता गया, वैसे-वैसे हकीकत और भी चौंकाने वाली होती गई है। जहां एक ओर पुलिस शुरुआत में सोशल मीडिया पर चल रही "सास-दामाद प्रेम प्रसंग" की अफवाह को झूठ मान रही थी, वहीं अब सामने पूरी सच्चाई आ चुकी है। सोशल मीडिया पर छाई चर्चाएं ही 100 फ़ीसदी सत्य पाई गई। लापता महिला वाकई में अपने ही होने वाले दामाद के पास पहुंच गई थी।

क्या था मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र से किशन कश्यप की पत्नी उषा देवी अचानक गायब हो गई थी। जिससे परिजन परेशान थे, उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जल्द ही मामला सोशल मीडिया पर फैल गया, इस घटना को अलीगढ़ के मडराक थाने में हुए चर्चित “सास-दामाद भागने” वाले केस से जोड़कर देखा जाने लगा।

पुलिस को युवक ने किया गुमराह 

 जब पुलिस ने मामले में जांच की तो महिला के दामाद माने जाने वाले युवक रामस्वरूप से संपर्क साधा गया, तब उसने साफ इंकार कर करते हुए झूठ बोला कि वह तीन महीने से चेन्नई में काम कर रहा है, वर्तमान में उसका उस महिला से कोई संबंध नहीं है। पुलिस भी कुछ समय तक इसी भ्रम में रही।

लेकिन सच्चाई खुद चलकर पहुंची थाने 

 इस पूरे मामले में बड़ा मोड़ तब आ गया जब महिला खुद रामस्वरूप के साथ बस्ती जिले के दुबौलिया थाने में पुलिस के समक्ष हाजिर हो गई। महिला ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से आई थी। हालांकि उसने यह भी कहा कि “मेरा दिमाग खराब हो गया था, इसलिए मैं अपने दामाद के पास चली गई थी।”

महिला ने किसी तरह के दबाव से इनकार किया और अब वह वापस अपने पति के पास वापस लौटना चाहती है। पुलिस ने महिला को उसके पति किशन कश्यप के सुपुर्द कर दिया है।

महिला का बयान👇



सोशल मीडिया की सच्चाई उजागर

 इस केस में एक खास बात यह भी रही कि जिस बात को पुलिस शुरू में झूठ मान कर चल रही थी, वही सोशल मीडिया पर सही साबित हो गई। लोग जिस "सास-दामाद" प्रेम कहानी की चर्चा कर रहे थे, वह इस बार भी हकीकत निकली, हालांकि महिला ने इसे मानसिक स्थिति का असर बताया।

संबंधित खबर इसे भी पढ़ें 👇

गोंडा:बेटी की शादी से पहले मां गायब, होने वाले दामाद से नजदीकियां बढ़ने के लगे आरोप, पुलिस के जांच से खुला हैरानी भरा राज

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे