इटावा के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई, प्रेमिका से मिलने आए युवक की गोली मारकर हत्या। आरोपी पिता गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
चुपके से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लेकिन मौत कर रही थी इंतज़ार, लड़की के पिता ने प्रेमी को गोली से उड़ा दिया
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेम कहानी का अंत, खून की होली में हो गया। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात को उसके घर पहुंचा था, लेकिन उसके सपनों और इरादों को लड़की के पिता ने गोलियों से चकनाचूर कर दिया।
घटना चौबिया थाना क्षेत्र के खेड़ा हेलू गांव से जुड़ी है। 21 वर्षीय लवकुश पाल, जो मूल रूप से औरैया जिले के अजीतमल कस्बे का रहने वाला था, अपने बहनोई के घर इस गांव में रह रहा था। जहां उसकी जान-पहचान एक लड़की से हो गई, फिर दोनों के बीच मजबूत प्रेम संबंध बन गया। लेकिन ये प्रेम किसी को भी मंजूर नहीं था।
एक कॉल... से मौत का जाल
लवकुश की बहन अर्चना की माने तो, उसका भाई कानपुर में था, अनिल यादव ने फोन करके उसे गांव बुलाया। कहा था कि तुम्हारी जरूरत है, कुछ काम करना है, आ जाओ।" लेकिन किसी को क्या पता था कि यह कॉल उसके जीवन की आखिरी कॉल साबित होगी।
मौत की घात में अनिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग पौने 11 बजे लवकुश चुपके से प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा और दीवार के सहारे चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी युवती के पिता अनिल यादव ने उसे देख लिया, तमंचा निकालकर सीधा गोली दाग दी। जिससे लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। खून में लथपथ उसका शव घर के सामने पड़ा मिला।
गोलियों की आवाज ने हिला दिया गांव
रात के सन्नाटे में जब गोलियों की आवाज गूंजी तो गांव के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल पड़े। मौके का नज़ारा देखकर हर किसी की रूह कांप उठी, मानो लोगों के पांवों तले भूचाल आ गया, युवक का शव गली में पड़ा था, और कुछ ही दूर पर आरोपी पिता खड़ा था, जिसके चेहरे पर कठोरता उमड़ रही थी, आंखों में कोई पछतावा नहीं था।
गिरफ्तार हुआ आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक मौके पर पहुंच गए। आरोपी अनिल यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।
प्रेमी को बदमाश समझने का दावा
पुलिस के पूछताछ में आरोपी अनिल यादव का कहना है कि उसने युवक को बदमाश समझा और डर के मारे गोली चला दी, लेकिन गांव में इस बात को कोई मानने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि , अगर बदमाश था तो पुलिस को बुलाते, गोली क्यों चला दी?"
जमी पुलिस
लवकुश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। घटना से ग्रामीण डरे-सहमे हैं और कोई भी खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ